देहरादून :- रात्रि करीब 10:30 बजे के करीब खैरना टीम को सुयाल वाड़ी के करीब एक वाहन दुर्घटना की सूचना sdrf को प्राप्त हुई जिस पर टीम SDRF तत्काल ही घटना स्थल को रवाना हुई ।
वाहन संख्या UK02A 5849 टाटा सुमो जो हल्द्वानी से कांडा बागेश्वर जा रही थी जो खैरना से 15 किमी दूर सुयाल बाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई और अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे।
टीम द्वारा सर्चिंग कर रात्रि लगभग 1:30 बजे तक दो व्यक्ति की बॉडी रिकवर कर ली है जिनके नाम धीरज सिंह नगरकोटी व मोहन सिंह हैं ।
एक अन्य लापता व्यक्ति की सर्चिंग में रात्रि को सफलता नही मिली, आज सुबह पुनः सर्चिंग आरम्भ की प्रातः सुयाल बाडी से तीसरे व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है मृतक का नाम प्रकाश सिंह है ।
शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है टीम द्वारा अतरिक्त सर्चिंग भी की गयी ।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत