देहरादून:-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आखिरकार लॉकडाउन का फैसला ले लिया गया है. देहरादून जिलाधिकारी ने संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अपनी रिपोर्ट दी, जिसके बाद राजधानी देहरादून को शनिवार और रविवार के दिन पहले की तरह ही पूर्ण लॉकडाउन रखने का फैसला लिया गया है.. जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने पूर्ण लॉकडाउन रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि राज्य के पहाड़ी जिलों को लॉकडाउन से अलग रखा गया है जबकि मैदानी जिलों में पूर्ण लॉकडाउन रखने का फैसला लिया गया है। खास बात यह है कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे थे और इसे देखते हुए सरकार ने अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी थी ।आखिरकार सरकार ने पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी उन्हीं जिलों में पूर्ण लॉक डाउन करने का फैसला ले लिया है ।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कल शनिवार एवं रविवार लॉकडाउन अवधि में जनपद अवस्थित मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी ।।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत