भाजपा विधायक राजेश शुक्ला की दो टूक अपनी बपौती ना समझे अधिकारी नहीं होने देंगे अधिकारियों को निरंकुश डीएम पर खुद की खिल्ली उड़ाने का लगाया आरोप ।।
रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में आज जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित हुई एक बैठक में जिलाधिकारी नीरज खैरवाल पर खुद की खिल्ली उड़ाने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक राजेश शुक्ला बैठक का बहिष्कार कर बैठक छोड़कर सभागार से बाहर चले गए बाद में भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने बड़े सख्त लहजे में यह कहा है कि जिले के अधिकारी किसी को भी अपनी बपौती ना समझे साथ ही राजेश शुक्ला ने यह भी साफ कहा कि अधिकारियों को किसी भी हाल में निरंकुश नहीं होने दिया जाएगा।।
देखे वीडियो
भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने प्रभारी मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में बड़े ही आक्रोशित होकर यह स्पष्ट कि “हम लोगों(विधायकों) की जिले में कोई नहीं सुनता है” साथ ही भाजपा विधायक ने जिलाधिकारी नीरज खैरवाल पर यह अभी आरोप लगाया कि जिलाधिकारी ने भरी बैठक में विधायक द्वारा एक सवाल पूछने पर विधायक की खिल्ली उड़ाते हुए यह कहा कि “आपकी याददाश्त कमजोर है विधायक जी” इस बात से भाजपा विधायक ने खुद को बहुुुत ही अपमानित महसूस किया और आक्रोशित होकर भरी बैठक का बहिष्कार कर विधायक सभागार से बाहर निकल गए भाजपा विधायक ने यह भी साफ कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी ऐसी स्थिति की कल्पना नहीं की थी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है हम आपको बता दें कि ऊधमसिंहनगर जिले के कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा के दो मंत्रियों सहित कुल आठ विधायक प्रतिनिधित्व करते हैं और जिले के मंत्रियों के साथ-साथ ज्यादातर विधायक लगातार अफसरशाही और अधिकारियों की मनमानी बात उठाते रहे हैं ।।।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत