हरिद्वार- कोरोना महामारी के मद्देनजर सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु गंगा स्नान नहीं कर सकेंगे। प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही 20 जुलाई तक के लिए हरिद्वार जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। इससे पहले प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा को भी प्रतिबंधित किया जा चुका है।
हरिद्वार के एसएसपी सैंथिल अबूदई के राज ने साफ किया कि कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए हरिद्वार जिले की सीमाओं को 20 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है। पड़ोसी राज्यों से कोई भी हरिद्वार में प्रवेश नहीं कर सकेगा। यह भी तय किया गया है कि 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या के दिन कोई भी गंगा स्नान नहीं कर सकेगा। गंगा के किसी भी घाट पर सोमवती अमावस्या का स्नान नहीं होगा। वही स्थानीय लोगो को भी स्नान की मनाही रहेगी ।।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत