भाजपा के गढ़वाल लोकसभा प्रत्यशी अनिल बलूनी के समर्थन में सीएम धामी ने थराली में रोड शो किया। इससे पहले सीएम धामी ने बृहस्पतिवार को डीडीहाट में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राजस्थान, उत्तरप्रदेश और जम्मू कश्मीर के प्रमुख स्टार प्रचारकों में भी शामिल किया गया है। भाजपा धामी सरकार के समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, दंगा रोधी कानून, लैंड जिहाद, जबरन धर्मांतरण रोकने के कानून को राष्ट्रीय स्तर पर भुनाएगी।
सीएम धामी ने कहा भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को एक बेहतरीन राजनीतिक सफर का अनुभव है। मुझे पूरा विश्वास है कि पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की जनता उन्हें अपना मत देकर आशीर्वाद अवश्य प्रदान करेगी।
सीएम ने कहा उत्तराखण्ड की जनता इस बार प्रचंड बहुमत के साथ पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है और परिवारवादी, भ्रष्टाचारी एवं राष्ट्रविरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर भी है।
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग केवल अपनी पार्टी और परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। उत्तराखण्ड के लोग ऐसी परिवारवादी पार्टियों को भली-भांति जानते हैं। कांग्रेस को केवल सत्ता हासिल करने से मतलब है देश के विकास से नहीं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत