उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नानकमत्ता पहुंचकर गुरुद्वारा नानकमत्ता के कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान धामी बाबा हरबंस सिंह के कार सेवा ऑल इंडिया डेरा प्रमुख बाबा बच्चन सिंह से मिलकर भावुक हो गए।
बाबा तरसेम का हुआ अंतिम संस्कार
शुक्रवार को बाबा तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। बाबा का अंतिम संस्कार पवित्र स्थल नानकमत्ता दूध वाला कुआं में किया गया। इस दौरान सभी की आंखें नम थी। बता दें कल बाबा की अस्थियां संभालने की रस्म की जाएगीऔर 10वें का भोग छह मार्च को पूर्ण होगा। नानकमत्ता डेरा कर के सेवादार ज्ञानी सरबजीत सिंह ने बताया कि 4 मार्च को अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे और 6 मार्च को अखंड पाठ साहिब के भोग की समाप्ति होगी
ये है पूरा मामला
28 मार्च सुबह करीब 6.13 बजे बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह की हत्या की खबर से बृहस्पतिवार को नानकमत्ता में शोक की लहर की लहर दौड़ गई।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत