देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती को उसी के प्रेमी ने गला रेंत कर मौत के घाट उतार डाला। हत्या के बाद आरोपित ने शव को सूटकेस में बंद करके आशारोड़ी में जंगल में फेंक दिया। मामले के खुलासा तीन महीने बाद हुआ। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 29 जनवरी को वादिनी शहरुल पत्नी जहीर हसन निवासी जमालपुर कला, हरिद्वार ने पटेलनगर थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी बेटी शहनूर(24) कई दिनों से लापता है। वह देहरादून में ही संस्कृति लोक कॉलोनी आईएसबीटी के पास किराए के कमरे में रहती थी। जिसके बाद से ही पुलिस मामले की खोजबीन में जुटी थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की। जांच में पुलिस को पता चला कि युवती राशिद नाम के युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। जोकि फरार चल रहा है। 30 मार्च को पुलिस ने आरोपित को संस्कृत विहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में राशिद ने बताया कि वह अपने गांव बागोवाली में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता था। साल 2017-18 में उसकी जान पहचान इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शहनूर से हुई। इसके बाद वह लगातार एक दूसरे से संपर्क में थे।
आरोपी ने बताया था कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। लेकिन पता पूछने पर हमेशा टाल देती थी। वह हमेशा रात में देरी से और कई बार अगले दिन सुबह कमरे पर आती थी। उसे लगता था कि उसका किसी से संबंध है इसलिए वह देरी से आती है। 27 दिसंबर को भी वह सुबह दो बजे कमरे पर आई तो इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया जिस पर गुस्से में आकर उसने शहनूर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
सूटकेस में शव रख जंगल में फेंका
युवक ने बताया की 27 दिसंबर को उसने शहनूर के एटीएम कार्ड से 17 हजार रुपये कैश निकाल कर एक बडा सूटकेस खरीदा। कमरे में आकर युवक ने युवती का शव सूटकेस में रखकर स्कूटी की पिछली सीट में बांधकर आशारोड़ी के सुनसान जंगल में एक खाई में फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर आशारोडी से करीब 5-6 किलोमीटर सहारनपुर की ओर सड़क किनारे खाई के पास पड़े एक सूटकेस के अन्दर से गुमशुदा शहनूर के शव के कंकाल को सड़ी-गली अवस्था मे बरामद किया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत