उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ों पर पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए पांच जिलों में तेज बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में आने वाले दो दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने वाला है। मौसम विभाग ने पांच जिलों में दो दिनों के लिए तेज बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 3800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन तेज बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
बीते गुरुवार की रात को कपकोट तहसील से लगभग 28 किमी दूर कर्मी-विनायक तक हिमपात हुआ। इससे पूर्व ओलावृष्टि हुई। जिससे हिमालयी गांवों में कड़ाके की ठंड बनी हुई है। पिंडारी, धाकुड़ी, चिल्टा टाप समेत अन्य गांवों में अप्रैल माह में हिमपात होने से दिसंबर जैसा मौसम बना हुआ है। क्षेत्र के घाटी वाले भू-भाग में सुबह कोहरा छा गया।
पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। जबकि प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
पिछले दो दिनों से राजधानी समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम में कुछ ठंडक आई थी। पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में पारे में कमी के साथ साफ दिखाई दे रहा था। लेकिन आज फिर से मैदानी इलाकों में पारा चढ़ेगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत