उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 के बीच मौसम पर आज 27 अप्रैल को बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौमस ने करवट ली है। उत्तराखंड में मौसम को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तराखंड में मौसम पर अलर्ट भी जारी किया गया है। केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारों धामों रूट पर गुरुवार को मौसम बदला है। ऐसे में अब गुजरात, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित देश के कई राज्यों से उत्तराखंड चार पर धाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है।
बारिश के बाद नेशनल हाईवे पर भूस्खलन या बोल्डर गिरने से चार धाम यात्रा रूट पर ट्रैफिक बाधित हो जाता है। हाईवे बंद होने की सूरत पर तीर्थ यात्रियों को चार धाम यात्रा रूट पर भूखे-प्यासे रात गुजारनी पड़ सकती है।
तीर्थयात्रियों से रुकने की अपील
खराब मौसम के चलते सोनप्रयाग में दो बजे से यात्रियों को रोका गया है। मौसम ठीक होने की स्थित में यात्री धाम के लिए रवाना किए जाएंगे। केदारनाथ में भी यात्रियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को लेकर उचित इंतजाम किए जा रहे हैं। मंदिर मार्ग पर अस्थायी रेन शेल्टर लगाए जा रहे हैं।
– मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग
निचले इलाकों में बारिश व केदारनाथ में बर्फबारी को देखते हुए राजमार्ग से लगे बाजारों में भी यात्रियों से मौसम के हिसाब से आगे जाने की अपील की जा रही है। जो भी यात्री चारधाम यात्रा का कार्यक्रम बना रहे हैं वह मौसम का पूर्वानुमान की जरूर जानकारी ले लें।
– डा. विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत