गांव में लगातार फैल ही दुर्गंध से परेशान होकर जब ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। छानबीन में यह बात सामने आई कि एक घर के बंद कमरे से ही पूर गांव में दुर्गंध फैल रही थी। मकान के अंदर घुसकर जब बंद कमरे का दरवाजा खोला तो पुलिस के भी होश उड़ गए।
बंद कमरे में एक महिला और तीन बच्चों की लाश मिलने से पुलिस भी दंग रह गई। आत्महत्या से लेकर हत्या तक के एंगल पर बागेश्वर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। महिला पति पिछले कई दिनों से लापता है और उसके मिलने के बाद ही मौत का राज खुल सकेगा। बागेश्वर शहर से लगे घिरौली जोशीगांव में गुरुवार को एक मकान में महिला और उसके तीन बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
वहीं, जोशीगांव की घटना को होली के आसपास की मानी जा रही है। तब से गांव के लोगों ने मृतका और उसके बच्चों को नहीं देखा था। सीओ अंकित कंडारी ने कहा कि घटना होली के बाद की हो सकती है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

बृहस्पतिवार को गांव के कुछ लोग इस मकान के पास से गुजरे तो उनको बदबू महसूस हुई। इसकी चर्चा गांव में हुई तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घर के दोनों दरवाजे भीतर से बंद थे। कमरों से बदबू आ रही थी। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और जब पुलिस पहुंची तो घर से तीन बच्चों समेत चार शव बरामद हुए।
पुलिस की पड़ताल में घर के भीतर भूपाल राम की पत्नी नीमा देवी (40), पुत्री अंजलि (14), पुत्र कृष्णा (8), पुत्र भाष्कर (5-6 माह) के शव होने की पुष्टि हुई।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत