उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह रामनगर हल्द्वानी जाते हुए लछीवाला टोल प्लाजा के पास अचानक उन्हें अपच और घबराहट की शिकायत हुई। हरीश रावत ने तुरंत अपनी चालक को गाड़ी वापस मोड़ते हुए घर चलने के लिए कहा। फिर तबियत ख़राब होने के चलते उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों की माने तो पूर्व सीएम हरीश रावत का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है और वो खाना भी ठीक तरह से खा रहे है। लेकिन अस्पताल से अभी उन्हें छुट्टी नहीं दी गई है।
बता दे बीते दिनों पहले भी हरीश रावत की बेरोजगार युवाओं के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हालाँकि, वो कुछ दिन बाद ठीक होकर प्रदर्शन का हिस्सा भी बने थे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत