पति के दोस्त को पत्नी दिल दे बैठी थी। पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी संग खौफनाक चाल चली। पुलिस जिस युवक की मौत को सड़क हादसा मान रही थी, असल में उस युवक की हत्या उसी की पत्नी ने प्रेमी संग कर दी। 12 फरवरी को कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेट के पास संतराम की बाइक दुर्घटना में मौत नहीं हुई।
बल्कि संतराम की पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके दोस्त से संतराम की एक सुनियोजित साजिश के तहत हत्या करवाई। आरोपियों ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए मृतक संतराम के शव व बाइक को जजरेट की पहाड़ी से नीचे खाई में गिरा दिया था।
आरोपी पत्नी इंद्रा सहित प्रेमी मुकेश और आशीष नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं। हत्या की वारदात में इस्तेमाल किए गए हथोड़ा और चुन्नी को बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था। इस वजह से इंद्रा ने अपने प्रेमी मुकेश और उसके साथी आशीष के साथ मिलकर अपने पति संतराम को एक षड्यंत्र के तहत रास्ते से हटा दिया। उस पर हथौड़े से वार किए गए और दर्दनाक तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया।
मृतक संतराम मूल रूप से ग्राम रताड़,पोस्ट-बजऊ तहसील कालसी देहरादून का रहने वाला था। 12 फरवरी को संतराम हरबर्टपुर के रसूलपुर में काम करने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं आया। पत्नी ने पति संतराम की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस में लापता संतराम की खोजबीन करते हुए जानकारी जुटाई की संतराम का एक्सीडेंट हो रखा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर संतराम का शव बरामद किया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में संतराम के सिर पर चोटों के घाव में मामला संदिग्ध पाया गया। जिसमें पुलिस को लगा की संतराम की हत्या ही हुई। जिसके बाद घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य जुटाये गये। ऐसे में पुलिस ने नए एंगल से जांच पड़ताल शुरू की। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने आशीष और मुकेश नाम के व्यक्तियों की पहचान की। दोनों को हिरासत में लेते हुए जब सख्ती से पूछताछ हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। हत्यारोपी मुकेश और आशीष ने बताया कि संतराम को रास्ते से हटाने के लिए धोखे से उस पर हथौड़े से वार कर पत्नी इंद्रा सहित तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए मुकेश और आशीष में ने संतराम की लाश को मैजिक वाहन में रखकर कालसी-सहिया रोड से लगती एक खाई में फेंक दिया था। जिससे ये एक एक्सीडेंट लगे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत