उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पहाड़ों से ज्यादा ठंड पड़ रही है। हरिद्वार के रुड़की में मसूरी, नैनीताल और मुक्तेश्वर से भी ज्यादा तापमान नीचे चला जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक रुड़की का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं जबकि मसूरी का अधिकतम तापमान 13.3 और नैनीताल का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं।ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में रविवार को अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा।
वहीं मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक दोनों जिलों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने अपील की है कि इन दोनों जिलों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत