मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को लेकर चमोली के डीएम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ट्रीटमेंट और विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रविवार को जोशीमठ में भूधसांव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की है।
समस्या पर चर्चा के बाद सीएम ने चमोली के जिलाधिकारी को इस मामले में जल्द विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने एवं प्रभावित लोगों को यथा संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद महेंद्र भट्ट ने कहा कि चर्चा के बाद मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी चमोली से तत्काल वार्ता कर शीघ्र विशेषज्ञ कमेटी की विस्तृत रिपोर्ट भेजने और प्रभावितों को सभी संभव राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट पर बिना देर किए उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रभावितों को जोशीमठ में ही शिफ्ट करना है या उनका पुनर्वास किया जाए. इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत