उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत से अस्पताल पहुंच उनसे मुलाकात की। पंत ने सीएम धामी को बताया कि गड्ढा या सामने कोई काली चीज आने की वजह से कार का एक्सीडेंट हुआ है। सीएम धामी ने बताया कि पंत के स्वास्थ्य में तेजी सुधार हो रहा है।
उन्होंने ऋषभ पंत की माता सरोज पंत और बहन साक्षी पंत से भी मुलाकात की। उन्होंने परिवार से पंत के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली और डॅाक्टरों से भी उनकी हेल्थ का अपडेट लिया।
उन्होंने कहा कि परिजनों व चिकित्सकों के अनुसार ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में काफी सुधार भी हो रहा है। चोटों के कारण ऋषभ के शरीर में अभी काफी दर्द है। उनका इलाज मैक्स अस्पताल में जारी रहेगा। सीएम ने कहा कि पंत के इलाज में सरकार की ओर से जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी वो तत्काल की जाएगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडेक्टर को उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगी। सड़क हादसे के बाद पंत को रेस्क्यू करने के लिए दोनों का ही योगदान सराहनीय है। सीएम धामी ने कहा कि 26 जनवरी को दोनों को ही सम्मानित किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत