मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांविड़यों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जाएगा। कोरोनाकाल के दो साल बाद 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है। यात्रा में चार करोड़ से अधिक कांवड़ियों के आने की संभावना है। शासन-प्रशासन की ओर से इसी हिसाब से तैयारियां की जा रही हैं। कहा कि कांविड़यों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
तैयारियों की समीक्षा के लिए हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महानिर्वाणी के अध्यक्ष और दक्षेश्वर महादेव मंदिर के परमाध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदर दास, लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत