उत्तराखंड में इस साल डेंगू फैलने का खतरा ज्यादा है। इसे देखते हुए मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने सभी विभागों को डेंगू से निपटने की तैयारी करने, नई फॉगिंग मशीन खरीदने और आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने गुरुवार को सचिवालय में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले सालों के आंकड़ों के अध्ययन से पता चलता है कि डेंगू प्रत्येक तीसरे वर्ष अधिक जोखिमभरा और जानलेवा हो जाता है। इसके अनुसार 2019 के बाद अब इस वर्ष अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष डेंगू का प्रभाव अधिक होने के चलते सभी विभागों और आम लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
होटल व स्कूलों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी करने को कहा
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को होटल व स्कूलों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी करने को कहा। उन्होंने बस्ती क्षेत्रों में डेंगू लार्वा पनपने की अधिक आशंका को देखते हुए ऐसे स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को अपने जिलों में आपदा कंट्रोल रूम एक्टिव करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही जागरूकता अभियान रैली, एफएम, आकाशवाणी और दूरदर्शन के माध्यम से प्रचार प्रचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में डेंगू स्वच्छता पखवाड़ा चलाने के निर्देश भी दिए। बैठक में सचिव स्वास्थ्य राधिका झा, अरविंद सिंह ह्यांकी, एचसी सेमवाल एवं विनोद कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत