उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में परिषद की ओर से परीक्षा परिणाम जारी किया गया। परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
हाईस्कूल का रिजल्ट 77.47 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में सुभाष इंटर कालेज धौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया। हाईस्कूल में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 व व बालिकाओं का 84.06 प्रतिशत रहा।
इसी तरह इंटर का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा। इंटर में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दिया राजपूत ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। इंटर में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 व बालिकाओं का 85.38 रहा
हाईस्कूल में सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने टॉप किया है। मुकुल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दीया राजपूत ने टॉप किया है। दीया ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत