उत्तराखंड में अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाए दे रहे हैं। मैदानी इलाकों में तेज धूप के साथ लू चलने से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन गर्मी ऐसे ही कहर बरपाने वाली है। इसलिए आपको अपना खास ध्यान रखने की जरूरत है।
आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने नौ जून तक प्रदेश में भीषण गर्मी पडऩे और लू चलने की संभावना जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही दोपहर में धूप में घूमने से बचने की सलाह दी गई है।
पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के चलते रविवार को राजधानी दून व आसपास के इलाकों में एक दशक पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। तीन दिन पूर्व राजधानी दून में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, देहरादून लगातार चौथे दिन पूरे राज्य में सबसे अधिक गर्म रहा। 2012 में जून माह में दून में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री दर्ज किया गया था।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत