भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जौली ग्रांट से बीजापुर गेस्ट हाउस तक रोड शो यात्रा के दौरान स्थानीय कार्यकर्त्ताओं ने कई जगह तेजस्वी सूर्या का जबरदस्त स्वागत किया गया।
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। उनके स्वागत को युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं का हुजूम सा उमड़ पड़ा और झंडे हाथों में लिए हुए कार्यकर्त्ता काफी उत्साहित नजर आए। रोड शो में सैकड़ों बाइक और कार शामिल थीं। तेजस्वी ने युवा मोर्चा कार्यकर्त्ताओं को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र भी देंगे। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी सूर्या का यह पहला उत्तराखंड दौरा है, जिसके लिए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल कई दिनों से तैयारियां कर रहे थे।
21 दिसंबर का ये है कार्यक्रम
21 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह सात बजे टपकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मुख्यमंत्री-11 और भाजयुमो-11 के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। यहां से तेजस्वी सूर्य श्रीनगर गढ़वाल में युवाओं से संवाद करेंगे। वहां से लौटकर देहरादून के भानियावाला में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर शाम को ऋषिकेश में गंगा आरती में शामिल होंगे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत