मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 10, 12 और सरकारी कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे। डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी सरकारी विश्वविद्यालय, स्कूल इन छात्रों को टैबलेट खरीदने में मदद करें।
बीते अक्टूबर माह में सरकार ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट देने का निर्णय लिया था। करीब 2.60 लाख से ज्यादा टैबलेट की उपलब्धता में होने वाली परेशानी के चलते इसमें देरी हो रही है। चयनित कंपनी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले टैबलेट वितरित करने की समय अवधि 75 दिन रखी गई है। दूसरा बड़ा बदलाव सरकार को टैबलेट की रैम घटाने को लेकर करना पड़ा है। सरकार तीन जीबी रैम के स्थान पर अब दो जीबी रैम के टैबलेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। इस सबके बावजूद चुनाव की आचार संहिता से पहले टैबलेट उपलब्ध कराना संभव नहीं लग रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत