देहारादून की विजिलेंस की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते सहायक परिवहन निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. विजिलेंस की टीम फिलहाल आरोपी के आवास और अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है.
जानकारी के अनुसार, देहरादून विजिलेंस को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि रुड़की एआरटीओ कार्यालय में सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज कुमार एक व्यक्ति से विभाग का काम करवाने के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने ट्रैप टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गुरुवार को रुड़की के सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा . विजिलेंस की टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी ली. इसके साथ ही अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में भी पूछताछ जारी है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत