देहरादून में सोमवार की रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल है। हादसा कार और कंटेनर ट्रक के टकराने से हुआ। हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शरीर कार से निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। भीषण हादसे में जान गवांने वाले युवक-युवतियों की उम्र 18 से 24 साल की थी। जोकि दिल्ली, दून और हिमाचल के रहने वाले थे। सभी देहरादून के ही प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ रहे थे।
सोमवार की देर रात कैंट थाना क्षेत्र के ओएनजीसी चौक के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तेज रफ्तार एक इनोवा कार एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार सात लोगों में से छह की मौत हो गई जबकि एक घायल है। घायल को पास ही के सिनर्जी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मरने वालों में तीन युवक और तीन युवतियां हैं। सभी छात्र बताए जा रहे हैं।
देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुआ ये हादसा इतना भीषण था कार के परखच्चे उड़ गए। सभी मृतकों के शव कार में बुरी तरह फंस गए थे। आसपास गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से कार से शवों को बाहर निकाला। कार में शव इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि उन्हे निकालना भी मुश्किल था। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी युवक युवतियां छात्र थे।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हालांकि हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की वजह कार का ओवरस्पीड होना बताया जा रहा है।
मृतक
1-कुणाल कुकरेजा (23) S/O जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश (मृत)
2-गुनीत (19) D/o तेज प्रकाश सिंह साई लोक जीएमएस रोड देहरादून
3-नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड
4-अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड
5-कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कावली रोड देहरादून
6-ऋषभ जैन (24) S/O ऑफ तरुण जैन निवासी राजपुर रोड
घायल
सिद्धेश अग्रवाल (25) घायल -पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत