बदरीनाथ धाम के कपाट नवंबर को 17 नवंबर रात 9 बजकर 7 मिनट पर बंद होंगे। आज 12 अक्टूबर को श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट बंद होने की तिथि आज विजय दशमी के अवसर पर बद्रीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की गई।
भगवान बद्री विशाल के कपाट प्रतिवर्ष ग्रीष्मकल में खुलने के उपरांत शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बद्रीनाथ धाम में 6 माह के लिए नर एवं 6 माह के लिए देवताओं को भगवान बद्री विशाल की पूजा का अधिकार है। शीतकाल में 6 माह देवता ही भगवान बद्री विशाल की पूजा अर्चना करते हैं। एवं भगवान बद्री विशाल के कपाट खोलने पर मनुष्यों द्वारा नारायण की पूजा की जाती है यही कारण है की शीतकाल में 6 माह के लिए भगवान बद्री विशाल के कपाट बंद रहते हैं।
11 लाख पार पहुंची बद्रीनाथ की यात्रा
कपाट खुलने से लेकर अब तक 10 लाख से अधिक तीर्थ यात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं कपाट खुलने के बाद से लगातार तीर्थ यात्रियों की भीड़ भगवान बद्री विशाल के द्वार पर लगी हुई है कपाट खुलने के बाद से अब तक 11 लाख से अधिक तीर्थ यात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत