ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब 8 से 10 फुट लंबा अजगर परिसर में दिखाई दिया. यात्रियों ने जैसे ही अजगर को देखा मानो उनकी सांसें थम गई हो. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
शुक्रवार सुबह योगनगरी रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों को अचानक एक अजगर दिखाई दिया। जिसे देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री अजगर से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद एक यात्री ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी और अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है. अजगर की लंबाई 8 से 10 फुट लम्बी बताई जा रही है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत