उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादलों के बीच धूप खिल रही है। हालांकि, कहीं-कहीं तीव्र बौछारें और भारी बारिश के दौर भी जारी हैं। दून में सुबह से धूप खिलने के बाद शाम को तीव्र बौछारें पड़ीं। मौसम विज्ञान केंद्र के बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। देहरादून और बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश के दौर हो सकते हैं।
भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी जिलों में भी कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। सोमवार को बारिश के कारण मलबा गिरने से दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित क्षेत्र के 13 मार्ग बंद रहे।
उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज 27 अगस्त को देहरादून, चंपावत, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगस्त के अंतिम दिनों तक तेज बारिश के कारण पहाड़ी जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है। इस कारण संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत