उत्तराखंड में मानूसन की बारिश का सिलसिला जारी है. पहाड़ी जिलों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी मंगलवार को भारी से भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की है.
भारी बारिश के चलते आज प्रदेश के तीन जिलों में देहरादून, पिथौरागढ़ और चंपावत में स्कूल और आंगनबाड़ी बंद किए गए हैं। तेज बारिश में यात्रा न करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। मौसम विभाग ने आगामी हफ्ते में भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
आज पहाड़ों से लेकर मैदान तक जमकर बारिश होगी मुख्यतः पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में भारी से भारी बारिश होने की सम्भावना है जिसके चलते यहाँ रेड अलर्ट जारी किया गया है। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और नदी नालों से बचने की सलाह दी गई है। अन्य आठ जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार और अल्मोड़ा में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहाँ गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी सम्भावना है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत