मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, वहीं आज प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा चार जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं और इसके साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है।
मानसून की दस्तक से प्रदेश में अब बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है और मैदानों में भी हल्की से मध्यम वर्षा से तापमान में गिरावट आई है। बीते दिन हरिद्वार में कुछ ऐसे दृश्य देखे गए जिसने सबको अचंभित कर दिया, यहाँ एक के बाद एक करीब 10 गाड़ियों गंगा जी में बहते दिखी। वहीं कई जगह राष्ट्रीय राजमार्गों पर भूस्खलन शुरू हो गया है। जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बढ़ गई है, तीर्थयात्रियों को सतर्क रहते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
आज प्रदेश के पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया और चमोली, देहरादून, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होने के सम्भावना है। वहीं कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आसमानी बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर का पूर्वानुमान जताया गया है। नदी-नालों के किनारों में भी बाढ़ के खतरे को देखते हुए जनमानस को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत