रुद्रप्रयाग के समीप रैंतोली में 15 जून को हुए टेंपो ट्रैवलर हादसे में चेकिंग में लापरवाही पर परिवहन मुख्यालय ने तपोवन चेकपोस्ट प्रभारी समेत चार परिवहन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। दो परिवहन कर अधिकारियों को आरोपपत्र दिए गए हैं। दो पीआरडी जवानों को उनके विभाग लौटा दिया गया है। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा गया है।
हादसे में 15 लोगों की जान चली गई थी। मुख्यमंत्री ने लापरवाह अफसरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हादसे की जांच आरटीओ पौड़ी ने करके दो दिन पहले रिपोर्ट परिवहन मुख्यालय को भेजी थी। एसडीएम ने भी मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की थी।
चालक को झपकी आने के चलते हुआ था हादसा
हादसे का कारण चालक की मानवीय भूल, रातभर वाहन चलाना और थकान अथवा नींद आना है। बता दें कि 14 जून की रात को 20 सीटर टेंपों-ट्रैवलर में चालक समेत 26 लोग दिल्ली से चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला के लिए रवाना हुए थे। 15 जून को दोपहर 11:30 बजे बदरीनाथ हाईवे पर रैंतोली के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा था। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 11 लोग घायल हैं।
जानकारी के अनुसार जांच अधिकारी उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल ने मजिस्ट्रेटी जांच की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। उपजिलाधिकारी के मुताबिक गुड़गांव स्थित एजेंसी कार्यालय से वाहन की खरीद के साथ ही अब तक कुल बुकिंग की डिटेल्स, किन-किन प्रदेशों में संचालन और कुल दूरी को लेकर जानकारी प्राप्त की है। इसके अलावा वाहन के परमिट से भी स्पष्ट हो चुका है कि वाहन 20 सीट में पास था और उसमें चालक सहित कुल 26 लोग सवार थे।
परिवहन विभाग ने किया चार कर्मियों को निलंबित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने हादसे में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले में तपोवन में चेकपोस्ट में वाहन की चेकिंग नहीं करने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए चार परिवहन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत