उत्तराखंड में आज हुए दर्दनाक हादसे ने 13 लोगों की जान छीन ली। जबकि कुछ जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आई जो दिल दहला देने वाली हैं। हंसी खुशी जा रहे यात्रियों को क्या पता था कि पल भर में ही उनके साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा।
हादसा रुद्रप्रयाग शहर से करीब पांच किलोमीटर आगे बद्रीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरा टैंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। हादसे के दौरान वाहन में 22 यात्री सवार थे।
रेस्क्यू अभियान जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ समेत जिला आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है। सूत्रों ने बताया की सड़क किनारे मोजूद स्थानीय लोग भी दुर्घटना की जद में आए हैं। रुद्रप्रयाग एसएसपी विशाखा भी मौके पर पहुँच चुकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत