उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में पिथौरागढ़ जिले के जीआईसी गंगोलीहाट की प्रियांशी 500 में से 500 अंक लाकर टॉप किया है। दूसरा स्थान रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने हासिल किया है। शिवम ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर पौड़ी गढ़वाल के आयुष हैं। आयुष 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।
बता दें कि प्रियांशी रावत पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली हैं। प्रियांशी की माता शिक्षिका हैं और उनके पिता आर्मी रिटार्यड हैं। प्रियांशी के पिता वर्तमान में बेरीनाग व्यापार संघ अध्यक्ष हैं। वो फिलहाल हार्डवेयर और गिफ्ट सेंटर की दुकान चलाते हैं। जबकि प्रियांशी की माता रजनी रावत साधना पब्लिक स्कूल बेरीनाग में शिक्षिका है।
शिक्षा मंत्री ने हाईस्कूल में 500 में से 500 नंबर लाने वाली पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी को फोन कर बधाई दी। उन्होंने प्रियांशी की माता जी से भी बात की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी टॉपर को देहरादून बुलाकर सम्मानित कराया जाएगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री के साथ अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा भी थे, उन्होंने भी प्रियांशी को बधाई दी।
विभागीय मंत्री ने तय समय पर बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने पर शिक्षकों एवं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि विभाग ने निर्धारित समय पर रिजल्ट जारी कर इतिहास रचा है। डा. रावत ने कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट विगत वर्ष की तुलना में शानदार रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत