उत्तराखंड के हरिद्वार बाईपास पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जब कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोग घायल हो गए। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। जिसके बाद वहां कई देर तक जाम लगा रहा।
घटना हरिद्वार बाईपास की है, जहां कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकरा गए। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। एक्सीडेंट के बाद रोड पर जाम लग गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को बाईपास से साइड में कर किसी तरह ट्रैफिक बहाल कराया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात हरिद्वार बाईपास पर ढंडेरी ख्वागजीपुर के सामने एक गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली खराब हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को साइड में खड़ा कर वाहन ठीक करने लगा। रात के वक्त कोहरा अधिक था,ऐसे में एक कार सहित चार बड़े वाहन ट्रैक्टर से टकरा गए। जिसमें कार और ट्रैक्टर चालक घायल हो गए। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अगर आप भी उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों की यात्रा पर निकल रहे हैं तो सावधान रहें। यहां कई जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। वाहन चालकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
कोहरे की वजह से कई हादसे भी हो रहे हैं। साथ ही कई बार बड़ी घटनाएं भी हो रही हैंं। कड़ाके की ठंड के साथ हीहरिद्वार कोहरे की चपेट में है। जिससे आम आदमी के साथ ही गाड़ियों की भी रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है। कोहरे के चलते कई बार ट्रेनें और हवाई यात्रा भी प्रभावित हो रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत