सर्दी के सितम से अभी राहत नहीं मिलेगी। ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है। जिससे वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। अगले तीन दिनों में चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा के आसार हैं।
फरवरी माह में एक दो बार मौसम बदलने के आसार हैं। आज देहरादून,पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम चक्र में बदलाव और पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के कारण जनवरी का महीना सूखा निकल गया।
हालांकि मौसम विभाग में फरवरी की शुरुआत में बारिश और हिमपात की संभावना व्यक्त की है। वैसे तो दिसंबर और जनवरी में बारिश और बर्फबारी होने से मैदान से लेकर पहाड़ो तक ठंड काफी होती है लेकिन इस बार दोनों महीनों में ना तो बारिश हुई और ना ही ढंग से बर्फबारी। बारिश और बर्फबारी ना होने से शीत लहर चलने और घना कोहरा छाने से शीत दिवस जैसी स्थिति बनती रही है। जनवरी माह में मैदान से लेकर पहाड़ों तक सूखी ठंड के कारण लोग परेशान रहे।
आज पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में हल्का कोहरा छाया रहेगा। देहरादून में रविवार को भी दिनभर बादल मंडराते रहे, सर्द हवाएं चलने से लोग परेशान रहे। दून में अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से तीन और शनिवार से चार डिग्री सेल्सियस कम है। मैदानी इलाकों में भी कोहरे से राहत नहीं मिल रही। आज हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों में कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप रह सकता है। वाहन चालकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा भी फरवरी महीने में मौसम बदलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी हो सकती है । मंगलवार से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में दो दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार दिसंबर और जनवरी महीने में चार से पांच पश्चिमी विक्षोभ आते हैं। इनमें से तीन मजबूत विक्षोभ आने से बारिश और बर्फबारी होती है। लेकिन पिछले साल पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हुआ है जिसकी वजह से दोनों ही महीने में सूखी ठंड पड़ने से कुछ दिनों में शीत दिवस जैसी स्थिति रही।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत