छुट्टी पर घर आए फौजी ने अपनी दो साल की मासूम को इतना पीटा कि अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यही नहीं आरोपित ने अपनी पत्नी का भी गला दबाने की कोशिश की। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित फिलहाल फरार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि बंजारावाला निवासी महिला ने अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है। महिला ने बताया कि उसका पति आनंद सिंह फौज में है। जो कुछ समय पहले छुट्टी पर घर आया था। महिला ने बताया उसका पति जब भी घर आता था नशे में उसकी बच्ची के साथ मारपीट करता था।
महिला के विरोध करने पर वो उसके साथ भी मारपीट करता था। महिला ने बताया कि 22 दिसंबर को आनंद सिंह छुट्टी पर घर आया था। हर बार की तरह इस बार भी उसने बच्ची के साथ मारपीट की। महिला ने बताया 10 जनवरी की रात आरोपित काफी नशे में था। इस दौरान उसने बच्ची के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला ने बताया कि गंभीर हालत में वह अपनी बेटी को निजी अस्पताल लेकर गई लेकिन चिकित्सक उपलब्ध न होने के कारण वह बच्ची को मिलिट्री अस्पताल गढ़ी कैंट लेकर गई। यहां भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्ची को नाजुक स्थिति में मैक्स अस्पताल लेकर गए। 13 जनवरी की रात को बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद 15 जनवरी को आनंद सिंह ने अपनी पत्नी का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भाग गई।
पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर कमल कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित फरार है, ऐसे में उसकी यूनिट को भी इस बारे में सूचित किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत