उत्तराखंड में बारिश न होने के कारण सूखी ठंड पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर तक मौसम सामान्य बना रहेगा। 23 दिसंबर से कुछ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। बुधवार को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ हिस्सों में उथले से मध्यम कोहरा छाने के आसार हैं। प्रदेश में अगले कुछ समय तक मौसम शुष्क रहेगा। विंटर बारिश ना होने की वजह से दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि सुबह और शाम ठंड पड़ने के साथ मैदानी इलाकों में कोहरा छाने लगा है।
बारिश और बर्फबारी के बाद रिकॉर्ड किया जाने वाला दिन और रात के तापमान के अंतर भी कम होगा। इसके अलावा बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना होगा। जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे का भी असर कम होगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत