चाय बगान प्रेमनगर में एक महिला और पुरुष का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस अभी इसे आत्महत्या मान रही है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि पुरुष अपने घर से सुबह के वक्त टहलने निकला था। लेकिन, जब काफी समय बाद नहीं लौटा तो परिजन वहां पहुंच गए। उसके बगल में एक महिला का भी शव था।
घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान संदीप मोहन धस्माना (40) पुत्र मदन मोहन धस्माना निवासी अंबीवाला के रूप में हुई है। जबकि महिला की पहचान हेमलता (26) पत्नी सुनील निवासी पितांबरपुर के रूप में हुई है।
मृतकों के शव पर मिले चोट के निशान
बताया जा रहा है हर दिन की तरह संदीप सुबह टहलने के लिए निकले थे और घर वापस नहीं लौटे। वहीं हेमलता लोगों के घरों पर काम करने के लिए जाती थी। पुलिस के अनुसार मृतकों के शरीर पर चोट के निशान मिले है। जिससे प्रथम दृष्टया प्रतीत गाड़ी से टकराकर मौत होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण स्पष्ट हो पाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत