उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों को आज 11वां दिन हो गया है। उन्हें निकालने की जद्दोजहद जारी है। ऑगर मशीन से मंगलवार रात से ही लगातार ड्रिलिंग की जा रही थी। लेकिन थोड़ी देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन कुछ देर के लिए रोका
कुछ देर के रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। मंगलवार रात से लगातार ऑगर मशीन से ड्रिलिंग के बाद हल्का मलबा गिरने लगा था। जिसके बाद अब ड्रिलिंग को कुछ देर के लिए रोका गया है।अभी यहां नौवां पाइप डाला जा रहा था। इसके बाद एक और पाइप डाला जाना है।
प्राथमिक उपचार की तैयारियां तेज
मजदूरों के प्राथमिक उपचार के लिए तैयारी तेज हो गई है। यहां अस्थायी अस्पताल बनाया गया है, जिसमें आठ बेड लगाए गए हैं। यहां से करीब चार किलोमीटर दूर हेलिपैड बना है, जहां से श्रमिकों को एयरलिफ्ट करके एम्स ले जाया जा सकता है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भी 45 बेड अलग से रिजर्व कर दिए गए हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत