कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी आध्यात्मिक यात्रा के तहत केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। वह तीन दिन यहीं रहेंगे। रविवार सुबह राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतर्गत दिल्ली से विशेष चार्टर विमान द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वह कुछ देर में हेलिकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए।
5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के गहमागहमी के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिन तक केदारनाथ यात्रा पर पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी की इस केदारनाथ यात्रा को पार्टी ने निजी यात्रा बताते हुए दूरी बनाने की अपील की है। इस दौरान राहुल गांधी केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज से बातचीत कर सकते हैं। साथ ही केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों की भी जानकारी ले सकते हैं।
राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा से स्थानीय पुरोहित और पंडा समाज भी काफी उत्साहित नजर आ रहा है। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी का कहना है कि राहुल गांधी केदारनाथ आपदा के बाद भी पैदल केदारनाथ यात्रा पर आए थे। ऐेसे में उनका पंडा समाज पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज केदारनाथ पहुंच रहे हैं। रविवार को वे दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से केदारनाथ रवाना हो जाएंगे, जहां वह तीन दिन रहेंगे। यह उनकी निजी और आध्यात्मिक यात्रा बताई गई है। इस यात्रा में राहुल को कोई भी कांग्रेसी नेता मिलने नहीं पहुंचेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राहुल गांधी की यात्रा के संबंध में एक्स पर सूचना साझा की। कहा, राहुल बाबा केदार के दर्शन करने उत्तराखंड आ रहे हैं। यह उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि राहुल को उनकी नितांत निजी यात्रा को एकांत में पूरी करने दें।
केदारनाथ में बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल राहुल की अगुवानी करेंगे। गणेश गोदियाल पहले ही केदारनाथ पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। इस बीच राहुल गांधी दो रात केदारनाथ में रहकर समय बिताएंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान मंदिर की व्यवस्थाएं अन्य दिनों की तरह चलती रहेंगी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए राहुल गांधी मंदिर परिसर से हटकर एक विशेष स्थान पर रुकेंगे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत