देहरादून में दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले में तीन दिन की जांच बैठाई है।
विजयदशमी पर्व के अवसर पर रावण दहन के आयोजित कार्यक्रम ड्यूटी का एक वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्राप्त हुआ है।
जिसमें एक उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा (SOG) द्वारा मीडिया कर्मी के साथ उचित व्यवहार ना करना पाया गया, उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला को सौंपी गई है व उक्त उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।
बता दें कि मंगलवार को पत्रकार कार्यक्रम स्थल पर थे। इस दौरान वहां मौजूद दरोगा हर्ष अरोड़ा ने उनके साथ अभद्रता कर दी। जिसके बाद वहां खूब हंगामा हुआ। बुधवार को दरोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया था। जिसके बाद डीजीपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत