देहरादून के जीएमएस रोड स्थित मोहित विहार में एक महिला से चाकू की नोक पर लूट का मामला सामने आया है। बदमाश महिला से लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। महिला उरेड़ा में अकाउंटेंट के पद पर तैनात हैं। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
महिला से चाकू की नोक पर लूट
घटना सोमवार देर रात थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंर्तगत जीएमएस रोड स्थित मोहित विहार की है। महिला उरेड़ा में अकाउंटेंट के पद पर तैनात हैं। मामले को लेकर नम्रता वोहरा ने तहरीर में बताया की देर रात उसके घर में कुछ बदमाश घुस आए। बदमाशों न महिला को चाकू का डर दिखाकर पैसों के बारे में पूछा।
बदमाश लाखों की रकम लेकर हुए फरार
महिला ने डर के कारण बदमाशों को अलमारी का रास्ता दिखाया। जिसमें 50 हजार रुपए नगद रखे हुए थे। जाते वक्त वह गले की चेन भी ले गया। वोहरा के अनुसार, उसके जाने के बाद उन्होंने अलमारी देखी तो पता चला कि उसमे से बहुत से सोने के जेवरात गायब थे। इस हिसाब से आशंका है कि वह पहले से ही घर में घुसा हुआ था।
आरोपियों की तलाश जारी
मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने कहा की घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज जुटाई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत