पिरान कलियर में गंगनहर में नहाते समय एक जयरीन अचानक डूबने लगा। शोर मचाने पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जायरीन को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। कलियर उर्स में इस समय बड़ी संख्या में जयरीन आ रहे हैं। जैकी पुत्र चांद निवासी गांव जमालपुर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश भी उर्स में आया था।
गंगनहर में नहाते समय डूबा जायरीन
जायरीन की पहचान जैकी पुत्र चांद निवासी गांव जमालपुर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जैकी उर्स में शामिल होने के लिए आया था। दोपहर के समय वो वह कलियर में गंगनहर में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक डूब गया। युवक को डूबता देख आस-पास नहा रहे लोगों ने शोर मचा दिया।
गंगनहर में डूबने के चलते युवक बेहोश हो गया। कुछ देर बाद युवक के होश में आने के बाद पुलिस के सिपाही उसे अस्पताल लेकर पहुंची।
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि उर्स में जयरीनों की भीड़ को देखते हुए गंगनहर किनारे पुलिस लगातार गश्त कर रही है। ताकि कोई हादसा होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कर सके।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत