सेलाकुई के बायाखाला में दो भाई-बहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसे भाई-बहन
सेलाकुईं के बायाखाला में दो भाई-बहन अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान वो बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिस से दोनों भाई-बहन बुरी तरह झुलस गए। जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घर की छत पर उड़ा रहे थे पतंग
मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया (9) और मयंक (6) पुत्र मनोज निवासी बायाखाला अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहे थे।
पतंग बिजली के तारों में फंस गई। दोनों भाई बहन डंडे की मदद से बिजली की लाइन से पतंग निकालने लगे, इस दौरान तेज धमाका हुआ और दोनों झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर लोग छत पर पहुंचे।
एक की हालत गंभीर
आनन फानन में दोनों को सेलाकुई सिथत निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, यहां से चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मयंक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। थाना प्रभारी मोहन सिंह ने घटना की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि मयंक की हालत गंभीर है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत