द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट के वायरल वीडियो को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। विधायक के व्यवहार से नाराज द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रबंधन के समर्थन में नारेबाजी की। जिससे विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
संस्थान के छात्र-छात्राओं ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कैंपस और कैंपस से बाहर गोचर तिराहे पर विधायक मदन सिंह बिष्ट का पुतला दहन कार्यक्रम किया। छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि जब तक विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती विरोध जारी रहेगा।
उत्तराखंड के द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक द्वाराहाट में त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक के आवास पर पहुंचकर पहले जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा करते हैं। इसके बाद थाने में भी इस मामले की शिकायत लेकर पहुंच जाते हैं। मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है।
विधायक का एक वीडियो और एक आडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। थाना द्वाराहाट में त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक कृष्णकांत सिंह द्वारा द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट के खिलाफ देर रात को शराब पीकर निदेशक आवास में जबरन घुसने और गाली गलौच करने तोड़ फोड़ करने के साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की बात को लेकर तहरीर दी गई है। द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट ने भी दर्जनों समर्थकों के संग थाने पहुंचकर निदेशक के खिलाफ तहरीर दी गई। जिसके बाद इस मामले में अब सियासत भी जमकर हो रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि राजनीतिक दल को गाली देना अलग बात है लेकिन संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को गाली देना उचित नहीं है। इस पूरे मामले में कांग्रेस की चुप्प सवाल खड़े करती है। कांग्रेस को मदन बिष्ट को पार्टी से बाहर करना चाहिए।
मदन बिष्ट की विधायकी हो रद्द
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि राज्यपाल को स्वतः ही इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्यमंत्री के लिए जिस तरह मदन बिष्ट ने अपशब्द कहे हैं उसके लिए उनकी विधायकी रद्द होनी चाहिए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत