उत्तराखंड में छेड़खानी का शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पर 100 स्कूली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दो दर्जियों ने सौ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर दी। खटीमा में आदिवासियों के लिए बने एक आवासीय स्कूल में काम पर रखे गए दो दर्जियों के खिलाफ ड्रेस लिए नाप लेते समय लगभग 100 छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है।
छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला
जानकारी के मुताबिक खटीमा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में एक प्राइवेट गारमेंट्स विक्रेता द्वारा विद्यालय की छात्राओं की यूनिफॉर्म बनाई जानी थी। इसके लिए स्कूल में 22 अगस्त और 6 सितंबर को छात्राओं की यूनिफॉर्म के नाप लेने गए गारमेंट्स शॉप के दर्जी मोहम्मद कुमर और मोहम्मद शकील को तत्काल प्रधानाचार्य और सहायक प्रधानाचार्य द्वारा बुलाया गया था।
आरोप है कि दर्जियों ने यूनिफॉर्म का नाप लेते समय छात्राओं के साथ गलत हरकत की। हैरानी की बात तो ये है कि जिस समय छात्राओं का नाप लिया जा रहा था उस समय विद्यालय का स्टाफ और कर्मचारी वहां पर ही उपस्थित थे। मामले में अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने खटीमा कोतवाली में तहरीर दी है।
गलत तरीके से छूने का आरोप
अभिभावक संघ अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा ने खटीमा कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि छात्राओं की यूनिफॉर्म का नाप लेते समय टेलर द्वारा छात्राओं को गलत तरीके से छुआ गया है। इतना ही नहीं दर्जियों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील शब्दों का भी प्रयोग किया।
मौके पर मौजूद स्टाफ पर आरोप है कि छात्राओं द्वारा इसका विरोध किए जाने के बाद स्टाफ ने छात्राओं को चुप रहने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार खटीमा कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
प्राथमिकी में बताया गया कि स्कूल में पहले भी ऐसी घटनाएं हुई थीं, लेकिन स्कूल कर्मचारियों ने लड़कियों को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने किसी को कुछ भी बताया, तो उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाएगा। पुलिस ने तीनों आरोपियों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर दिया है और मामले की गहराई से पड़ताल करने में जुट गई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत