मसूरी में भट्टा गांव के पास स्थित एक होम स्टे में एक युवक की हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। आरोपियों ने युवक की हत्या कर शव बेड के नीचे छिपाया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
होम स्टे में मिला युवक का शव
घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। मसूरी में भट्टा गांव के पास स्थित एक होम स्टे में युवक का शव बेड के नीचे पड़ा मिला। मृतक युवक की पहचान कपिल चौधरी (24) निवासी रुड़की के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मृतक युवक के गले में चोट के निशान हैं। कमरे में कई जगह खून के धब्बे भी पड़े हुए हैं। होटल कर्मियों ने सुबह काफी देर तक दरवाजा खटखटाया।
जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ो तो बेड के नीचे खून से लथपथ हालात में एक युवक का शव पड़ा हुआ था।
तीन लोगों ने बुक किया था कमरा
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत