हरिद्वार में लालढांग क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बच्चों से शौचालय साफ कराने का मामला सामने में आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ग्राम प्रधान ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उधर, प्रधानाध्यापिका का कहना है कि सफाई कर्मचारी न होने पर शौचालय को धुलवाया गया है।
स्कूल में माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन अगर वहां उनसे शौचालय साफ कराया जाए तो क्या होगा। लेकिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाहर, पीली जिले में प्रधानाध्यापिका ने बच्चों से ही शौचालय की सफाई करा डाली। छात्रों के शौचालय की सफाई करते हुए किसी अन्य छात्र ने वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में बाल्टी, झाड़ू और ब्रश से बच्चे शौचालय की सफाई करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो जब ग्राम प्रधान रूबी देवी ने देखा तो उन्होंने मामले में नाराजगी जाहिर की। प्रधान का कहना है कि छात्रों से शौचालय की सफाई कराना बेहद गंभीर मामला है। इसके लिए वह अधिकारियों से बात कर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग करेंगी।
ग्राम प्रधान का आरोप है कि स्कूल में अव्यवस्था का अंबार है। स्कूल में साफ-सफाई का जरा भी ध्यान नहीं रखा जाता। बच्चों के लिए मौजूद खेल के मैदान में झाड़ियां उग गई है जिसे कभी कटवाया नहीं जाता है। इसके अलावा विद्यालय में बनने वाले खाने की क्वालिटी भी बहुत खराब होती है। भोजन की गुणवत्ता भी खराब रहती है। रसोई में भी गंदगी रहती है।
प्रधानाध्यापिका ने ये दी सफाई
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत