बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड आ रहें हैं। जेपी नड्डा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंच रहें हैं. इस दौरान वो पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
हरिद्वार में सुनेंगे मन की बात
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अगस्त को नड्डा हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थापित अमृत वाटिका में वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद वहां ऑटोडोरियम में आयोजित हरिद्वार विधानसभा के बूथ संख्या 174 पर होने वाले मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद पार्टी अध्यक्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय के “वसुदेव कुटुंबकम् व्याख्यानमाला कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 से 5 बजे तक नड्डा गॉडविन होटल में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे।
इस दौरन प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे। बैठक में मौजूदा सांसदों समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर ये अहम बैठक होने जा रही है।
सीएम के साथ हो सकती है खास मुलाकात
वहीं माना ये भी जा रहा है कि इस दौरे पर जेपी नड्डा और सीएम धामी की अलग से मुलाकात भी हो सकती है। पार्टी सूत्रों की माने तो बागेश्वर उपचुनावों से लगायत लोकसभा चुनावों की तैयारियों तक जेपी नड्डा और सीएम धामी के बीच सीधी चर्चा तय है। इसके साथ ही राज्य के कुछ अन्य मसलों पर भी चर्चा होगी। इसमें दायित्वधारियों को लेकर भी बातचीत संभव है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत