विकासनगर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। सारनी गांव से त्यूणी बाजार की तरफ जा रही बोलेरो दारागाड़-कथियान मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सोमवार को तहसील क्षेत्र के सीमांत सारनी गांव से त्यूणी बाजार की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी दारागाड़-कथियान मार्ग पर नायली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे वाहन सवार 18 वर्षीय युवती रिंकी पुत्री जुमान सिंह निवासी सारनी की मौके पर ही मौत हो गई।
नायब तहसीलदार ग्यारूदत्त जोशी ने कहा राजस्व पुलिस ने जो कब्जे में लेकर पंचनामा भर त्यूणी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद स्वजन को सौंप दिया। घटना से क्षेत्र में शोक छा गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत