सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अभिलेखों से छेड़छाड़ और फाइल बदलने के मामले में देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश तहसील के रिकॉर्ड रूम की जांच शुरू कर दी गई है। डीएम सोनिका के आदेश पर तीनों तहसीलों के रिकॉर्ड रूम सील कर दिए गए। वहीं, देहरादून में सब रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया। एसडीएम या एडीएम की अनुमति के बिना कोई कर्मचारी रिकॉर्ड रूम में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
बता दें कि बीते दिनों सीएम धामी ने खुद देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। बता दें कि डीएम के निर्देश पर देहरादून, ऋषिकेश और विकासनगर में रिकॉर्ड रूम सील किए गए हैं।
दस्तावेज बदलने के मामले में तीन दिन पहले दर्ज किया गया मुकदमा
बता दें कि तीन दिन पहले सब रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम से बैनामों की मूल फाइल गायब करने और दस्तावेजों को बदलने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद इस मामले की सीएम धामी ने एसआईटी जांच के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद सोमवार को डीएम सोनिका सिंह ने भी एडीएम वित्त के साथ विकासनगर तहसील स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। जबकि एडीएम (प्रशासन) डॉ. एसके बरनवाल ने देहरादून सब रजिस्ट्रार ऑफिस में निरीक्षण कर रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत