दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर शंकराचार्य चौक के पास दर्दनाक हादसा हो गया। डाक कांवड़ियों के वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने डाक कांवड़ियों के वाहन को कब्जे में ले लिया है।
तीन की मौत, एक घायल
मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रोहित कुमार (30) निवासी बिजनौर, माही (1) पुत्री रोहित, पुष्पेंद्र (22) पुत्र चरण सिंह निवासी मुरादाबाद को मृत घोषत कर दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामले को लेकर फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत